खोदावंदपुर/बेगूसराय। फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में जिलाधिकारी को आवेदन देकर घटना की जांच पड़ताल किए जाने की मांग की गयी है. यह मामला बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के सदर बाजार मुहल्ला स्थित वार्ड चार की है. बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड चार के वार्ड सदस्य चन्द्रशेखर चौधरी ने वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर बताया है कि उनके वार्ड के ही योगेन्द्र चौधरी के पुत्र नवीन कुमार चौधरी अभीतक अविवाहित हैं और उन्होंने फर्जी तरीके से अपना राशन कार्ड बनवा लिया. उनके राशन कार्ड में पत्नी का नाम रेखा देवी एवं पुत्री का नाम बेबी कुमारी अंकित है. इतना ही नहीं नवीन कुमार चौधरी ने इस राशन कार्ड के आधार पर वर्ष 2017- 18 में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी ले लिया है. धरातल पर बिना पारिवारिक सूची की जांच पड़ताल किए बिना ही तत्कालीन आवास सहायक, पर्यवेक्षक समेत अन्य अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों की संलिप्तता सामने आ रही है. सबों की मिली भगत से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने के मामले की जांच पड़ताल कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की गयी है. वार्ड सदस्य के द्वारा इस मामले की लिखित जानकारी डीएम, एसडीएम एवं बीडीओ को भी दी गयी है. वरीय अधिकारियों को इस तरह के आवेदन दिये जाने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और इसकी चर्चा क्षेत्र के टोले मुहल्ले, चौक व चौराहों पर जोरशोर से की जा रही है.
वहीं दूसरी ओर आरोपी के पिता व जनवितरण प्रणाली के विक्रेता योगेन्द्र चौधरी ने बताया कि वार्ड सदस्य चन्द्रशेखर चौधरी ने अपने भगिना व बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गेहूनी गांव निवासी स्वर्गीय उपेन्द्र चौधरी के पुत्र सुजीत कुमार को खोदावन्दपुर प्रखंड का स्थाई निवासी बताकर उसे गलत तरीके से आवास योजना का लाभ दिलवा दिया गया. उस समय बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड चार का निवासी बताया गया था, लेकिन धरातल पर पंचायत के वार्ड दो में बनाये गये मकान में वर्तमान समय में नल जल योजना का भवन बना हुआ है.