Khodawandpur कलश विसर्जन के साथ देवी गाछी तारा बरियारपुर में अष्टयाम यज्ञ का हुआ समापन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार की शाम कलश विसर्जन के साथ ही क्षेत्र के प्रसिद्ध स्थान देवी गाछी तारा बरियारपुर में अष्टयाम यज्ञ का समापन हो गया. इसकी जानकारी देते हुए बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव निवासी व मुख्य यजमान जितेन्द्र कुमार व उनकी धर्मपत्नी उषा कुमारी ने बताया कि मन्नतें पूरी होने पर देवी गाछी में अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ 29 अक्टूबर की शाम कलश शोभायात्रा के साथ किया गया, जो 30 अक्टूबर की शाम में कलश विसर्जन के साथ संपन्न हो गया. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मैने अपने तीन संतानों का मुण्डन संस्कार करवाया, जिसमें गौतम प्रसाद, ऋषभ कुमार व हिमांशु प्रिया शामिल है.
मुख्य यजमान ने बताया कि अष्टयाम यज्ञ के दौरान श्रीकृष्ण सुदामा रास मंडली बरियारपुर पश्चिमी के द्वारा भव्य रासलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें नारद, राम, लक्ष्मण, सीता, शंकर व हनुमान की झांकी भी निकाली गयी, जिसे देखने के लिये सैकडों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्र के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता राम गुलजार महतो, राजेश कुमार, राम शोभित यादव, मोहन यादव, रामप्रीत महतो, शंभू महतो, अमरनाथ मिश्र, फूलेन महतो, संजीत कुमार, गोपाल दास, सुखदेव दास, अजीत राम सहित अनेक लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस अष्टयाम यज्ञ के आयोजन से पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया.