Khodawandpur के मजदूर की वाराणसी में हार्ट अटैक से हुई निधन, परिजनों में मचा कोहराम

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर के मजदूर की वाराणसी में हार्ट अटैक से रविवार को निधन हो गया. उनके निधन की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक सागी पंचायत के नारायणपुर गांव स्थित वार्ड आठ निवासी स्वर्गीय पचकौरी यादव के लगभग 48 वर्षीय पुत्र राम प्रकाश यादव है. वे सागी पंचायत के राष्ट्रीय जनता दल के पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार यादव के बड़े भाई थे. इस संदर्भ में परिजनों ने बताया कि वे वाराणसी में रहकर मजदूरी करते थे. काम करके अपने डेरा पर आये और नाश्ता करके आराम कर रहे थे, तभी अचानक हृदयगति रुक जाने से उनका निधन हो गया. उनके निधन से पत्नी, पुत्र व पुत्री का रो रोकर बुराहाल है. परिजनों व स्थानीय लोगों की मौजूदगी में वाराणसी में ही उनका अंतिम दाह संस्कार 29 अक्टूबर की बीती रात कर दिया गया. उनके निधन पर 30 अक्टूबर की शाम नारायणपुर गांव पहुंचकर स्थानीय विधायक राजवंशी महतो, प्रखंड प्रमुख संजू देवी, उपप्रमुख नरेश पासवान, पैक्स अध्यक्ष संजीव प्रसाद पासवान, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, डीलर अशोक पासवान, छोटू पासवान, समाजसेवी रामनारायण महतो, दिनेश महतो, राजेश कुमार, संजीत कुमार सहित अनेक लोगों ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर सांत्वना दी तथा इस दुख की घड़ी में हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया.