Cheriyabariyarpur रामपुर चौक से कर्रख मुख्य पथ व सकरौली पेठिया गाछी से एस एच 55 तक वर्षों से जर्जर सड़क का होगा जीर्णोद्धार: राजवंशी *स्थानीय विधायक ने 214.130 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का किया लोकार्पण*

चेरियाबरियारपुर/बेगूसराय। रामपुर चौक से रामपुर पुल घाट तक जर्जर सड़क का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इस पथ का चौड़ीकरण भी किया जायेगा. वर्षों से प्रतीक्षित इस कार्य को हरी झंडी मिल गयी है.उपर्युक्त बातें स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा में सतारूढ़ दल के सचेतक राजवंशी महतो ने सोमवार को 214.130 लाख रुपये की लागत से बननेवाली सड़क के लोकार्पण करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि इस जर्जर पथ के जीर्णोद्धार होने से बरौनी, तेघड़ा, भगवानपुर, समस्तीपुर, चेरियाबरियारपुर, खोदावन्दपुर से लोग कम समय में आ जा सकेंगे. स्थानीय विधायक ने बताया कि रामपुर पुल से कर्रख मुख्य पथ के लिये विभूतिपुर प्रखण्ड के सीओ से भी इस संदर्भ में बातचीत की गयी है. सड़क के रास्ते में पड़ने वाले जमीन मालिकों से बात कर इस कार्य में सहयोग मांगने की बात सीओ से कही गयी है. इससे पूर्व चेरिया बरियारपुर विधायक ने रामपुर चौक से शिव पार्वती मंदिर रामपुर घाट होते हुए कर्रख मुख्य पथ तक एवं सकरौली पेठिया गाछी से एस एच 55 तक पथ में कालीकरण कार्य किये जाने वाले सड़क का फीता काटकर व नारियल फोड़कर लोकार्पण किया. इस मौके पर गोपालपुर पंचायत के मुखिया आलोक ललन भारती ने वर्षों से जर्जर सड़क की समस्याओं से अधिकारियों व स्थानीय विधायक का ध्यान आकृष्ट किया. साथ ही कहा कि यह पथ बेगूसराय व समस्तीपुर जिला को जोड़ने वाली मुख्य पथ है. यहां संवेदक को जलजमाव की समस्या को देखते हुए इस सड़कों का जीर्णोद्धार करवाने की अपील की, ताकि छात्र, छात्राओं, श्रद्धालुओं व राहगीरों के आवागमन में सहुलियत हो सकें.बताते चले कि माननीय मुख्यमंत्री बिहार के कर कमलों द्वारा विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम अंतर्गत शीर्ष नई अनुरक्षण नीति 2018 के तहत रामपुर गांव से बूढ़ीगंडक बांध भाया छर्रापट्टी गोपालपुर पंचायत पथ निर्माण कार्य किया जायेगा. इस पथ के मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्य का शिलान्यास उपमुख्यमंत्री सह ग्रामीण कार्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में की गयी. जिसका लोकार्पण बिहार विधानसभा के सदस्य राजवंशी महतो की गरिमामयी उपस्थिति में लोकार्पण किया गया. इस पथ की प्रशासनिक अनुमोदन की राशि 214.130 लाख रुपये व पथ की लंबाई 1.600 किलोमीटर में जर्जर पथ का जीर्णोद्धार किया जाना है. यह पथ कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल मंझौल-बखरी की देखरेख में किया जायेगा.
मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता एस के प्रवीण, राजद नेत्री कुमारी सावित्री देवी, सरस्वती देवी, विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा, सरकरबासा पंचायत के मुखिया सह प्रखंड राजद अध्यक्ष सुरेंद्र राम, खोदावन्दपुर प्रखंड अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, गोपालपुर पंचायत के सरपंच शिव बालक सहनी, राजद नेता प्रो संजय कुमार सुमन, शशिकांत मेहता, साहेब पासवान,  रामौतार महतो, रमेश यादव, गंगा राम, मनोज कुमार सिंह, उमेश साह, जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.