खोदावंदपुर/बेगूसराय। महात्मा गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि स्वरूप एक विशेष स्वच्छता श्रमदान अभियान का शुभारंभ किया गया. रविवार को खोदावन्दपुर एवं फफौत पंचायत के मालपुर गांव में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन एवं प्रखंड समन्वयक नीरज कुमार ने संयुक्त रुप से किया. इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि प्रखंड परियोजना प्रबंधन इकाई के पर्यवेक्षण में प्रत्येक ग्राम पंचायत के हरेक गांव में चिन्हित स्थानों पर स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी आठ ग्राम पंचायतों के 19 गांवों में लोगों ने इस कार्यक्रम में स्वेच्छा से हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि इस अभियान में क्षेत्र के लगभग 1500 से अधिक लोगों ने भाग लिया.
इसके अलावे मेघौल पंचायत में मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, प्रखंड मुख्यालय में जीविका की बीपीएम मनोज कर्ण, सागी पंचायत में मुखिया इरशाद आलम, बाड़ा पंचायत में मुखिया बेबी देवी के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम में जीविका दीदीयों, पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व स्वच्छता कर्मियों ने भाग लिया और ग्रामीण सड़कों की साफ सफाई की.वहीं प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियान जरूरी है. अपने आस-पास की साफ सफाई अत्यंत आवश्यक है. सरकार भी इसको लेकर काफी गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. हर घर से इकट्ठा किये गये सूखे एवं गीले कचरों को गांव से बाहर एकत्रित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को लेकर आमजनों में काफी उत्साह देखा गया. मौके पर पूर्व मुखिया अनिल कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक वीणा कुमारी, गौरव कुमार सिंह समेत अनेक लोग मौजूद थे.