खोदावंदपुर/बेगूसराय. आज की शिक्षित बालिकाएं भविष्य में शिक्षित समाज की मुख्य धुरी हैं. बालिकाओं को शिक्षित व सबल बनाकर ही विकसित समाज की कल्पना कर सकते हैं. यह बातें बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉ दर्शना कुमारी ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही. उन्होंने कहा कि बालिकाएं परिवार व समाज की धुरी होती हैं.इस दौरान छात्राओं को नारी सशक्तिकरण, उनके संवैधानिक अधिकार व कर्त्तव्य की जानकारी दी गयी. इस मौके पर लड़कियों को उनके अधिकारों और बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए उन्हें जागरुक करने तथा सबल व सशक्त होने के लिए पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता, बैंकिंग तथा सामाजिक व्यवहार के साथ-साथ कई अन्य अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. मौके पर प्रभारी एचएम मोहम्मद अब्दुल्लाह, शिक्षिका मोती कुमारी, रकीबा शहनाज, एलएस आरती सिन्हा, उषा कुमारी सहित सैकड़ों बालिकाएं मौजूद थी.