BDO ने जलजमाव स्थल का किया निरीक्षण, बरियारपुर पश्चिमी व खोदावन्दपुर में वर्षों से है जलजमाव की समस्या*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 12 एवं खोदावन्दपुर पंचायत के वार्ड चार में वर्षों से लगे जलजमाव का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण पश्चात मुहल्ले की दुर्दशा को देखते हुए बीडीओ ने तत्काल जेसीबी से नाले का उड़ाही कर जल निकासी का आश्वासन ग्रामीणों को दिया. बाद में योजना लेकर यहां पर स्थाई व्यवस्था के तहत पूर्व से निर्मित क्षतिग्रस्त नाला का पक्का मरम्मती करने का आश्वासन दिया. मौके पर बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, उपमुखिया राकेश रामचंद महतो, समाजसेवी रोहित कुमार, राजेश कुमार, संतोष कुमार, रामचलितर महतो, रामजपो महतो, सतीश चौधरी सहित अनेक लोग मौजूद थे.
बताते चले कि बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वह आबादी जो एस एच 55 से पश्चिम बसा हुआ है. उस क्षेत्र के वर्षा का पानी निकालकर मुख्य नाला में गिरता है. वहां से निकलकर वार्ड 12 स्थित ग्रामीण नाला में मिलता है. उपमुखिया के दुकान के समीप एवं उससे आगे नाला मिट्टी देकर जाम कर दिया गया है. जिसके कारण वार्ड 12 के मुहल्ले में महिनों से जलजमाव है, लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं.
वहीं खोदावन्दपुर पंचायत का वार्ड चार में ग्रामीण पक्की सड़क के दोनों ओर पक्का नाला निर्मित है, जिसमें ढक्कन नहीं है.आगे चलकर इसका निकास नहीं है. जलनिकासी नहीं होने के कारण दोनों नाला में मिट्टी व कचरा भर गया है, जिसके कारण नाला का पानी उपटकर सड़क पर जमा रहता है. यहां यह स्थिति सालोभर रहता है. लोग सड़क पर जमे, सड़ें एवं बजबजाते कीड़ें से होकर रोज आते जाते हैं. जिससे मुहल्लेवासियों को परेशानी होता है.
क्या है सामाधान-
वार्ड चार में गौरवद्धा तीन बटिया के समीप यदि पुलिया का निर्माण हो जाता है. तब वार्ड चार के दोनों ओर सड़क का जमा पानी तीन बटिया में बनने वाले पुलिया से होकर कृषि विज्ञान केन्द्र के पूर्वी छोड़ में निर्मित नहर में गिर जायेगा. तभी लोगों को जलजमाव से स्थाई निजात मिलेगा.
कहते हैं अधिकारी-
पंचायत के ग्राम सभा के माध्यम से योजना का प्रस्ताव स्वीकृत कर बरियारपुर पश्चिमी व खोदावन्दपुर में पक्का नाला व पुलिया का निर्माण कर जलजमाव का स्थाई समाधान का प्रयास किया जायेगा.
नवनीत नमन, बीडीओ, खोदावन्दपुर.