खोदावंदपुर/बेगूसराय। मुख्यमंत्री गन्ना विकास कार्यक्रम के तहत हसनपुर चीनी मिल परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सेमिनार में भाग ले जाने के क्रम में खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक के समीप चेरिया बरियारपुर विधायक सह बिहार विधानसभा में सतारूढ़ दल के सचेतक राजवंशी महतो के नेतृत्व में गुरुवार को दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार एवं गन्ना विकास विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर स्थानीय विधायक प्रतिनिधि विजय कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव कुमारी सावित्री कुशवाहा, पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रो संजय सुमन, राकेश कुमार, युवा प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष भारत भूषण उर्फ दीपक, राजद नेता मनोज कुमार, प्रमोद कुशवाहा, विशुनदेव महतो, रमेश कुमार, ऋषिकेश कुमार, रामबाबू यादव, संजीव कुमार भारती समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.