खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिजली से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए शनिवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा विद्युत प्रशाखा कार्यालय खोदावंदपुर में आयोजित शिविर का विधिवत उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन व विधुत विभाग के कनीय अभियंता ललन कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. इस मौके पर आयोजित विशेष शिविर में कुल 50 मामले सामने आये, जिनमें से 16 मामलों का तुरंत निष्पादन कर दिया गया. वहीं शिविर में आये लोगों ने बिजली की विभिन्न समस्याओं के सामाधान के लिए पंचायत स्तर पर उपभोक्ताओं को जागरूक कर शिविर लगाने की बात कहीं, ताकि लोगों को इसका समुचित लाभ मिल सकें.