खोदावंदपुर/बेगूसराय। नीतीश सरकार द्वारा अतिपिछड़ा वर्ग के लिए किये गये कार्य एवं केन्द्र की उपेक्षा पर विचार के लिये जदयू ने विधानसभा स्तरीय जननायक कर्पूरी चर्चा का आयोजन किया.
खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के सुनयना कोल्ड स्टोरेज फतेहपुर के प्रांगण में रविवार को आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन सुपौल सांसद दिलेश्वर कामत, बिहार सरकार के पूर्व समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नंदलाल राय, पार्टी के प्रदेश राजनीतिक सलाहकार अभिषेक आनंद उर्फ न्यूटन कुशवाहा एवं मुगेंर प्रमंडल प्रभारी मुकेश विद्यार्थी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.जबकि आगत अतिथियों का स्वागत गजरा की माला पहनाकर किया गया. वहीं पूर्व मंत्री व जदयू नेत्री ने अतिथियों व पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को चादर, कलम व डायरी से सम्मानित की. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीताराम ठाकुर ने की, जबकि मंच संचालन प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया.
इस मौके पर सुपौल के सांसद व पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलेश्वर कामत ने कहा कि नीतीश कुमार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिये हैं और वे पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, महादलित, अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिये धरातल पर काम किये और कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने शिक्षा की ऐसी व्यवस्था की जो आज गरीब गुरवे के बच्चे भी शिक्षित हो रहे हैं. वे जननायक कर्पूरी ठाकुर के द्वारा किये गये कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की और आगामी लोकसभा चुनाव में खासकर अतिपिछड़ा समुदाय के लोगों को एकजुट होकर नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की अपील की.
वहीं जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय ने कहा कि नीतीश कुमार ने न्याय के साथ साथ विकास करने का काम किये हैं. जननायक कर्पूरी ठाकुर ने समाज के अंतिम पैदान पर खड़ें लोगों को नौकरी देने का काम किये थे, आज नीतीश ने भी उन्हीं के बतायें रास्ते पर शोषित, पीड़ित वंचितों को जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेटी पैदा करना अपमान नहीं, सम्मान की बात है. जो यह नीतीश कुमार की देन है. केन्द्र सरकार ने विभिन्न योजनाओं को नीजिकरण कर पीठ में छुड़ा मारने का काम किया है. ऐसे सरकार को उखाड़ कर फेंकने की जरूरत है.
इस मौके पर जदयू नेत्री व पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया. जो आज के कार्यक्रम में देखने को मिल रहा है. महिलाएं आज विभिन्न पदों को सुशोभित कर रही है, जो नीतीश कुमार की देन है. उन्होंने शराबबंदी, बाल-विवाह के बारे में भी विस्तार से चर्चा की और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में कार्यकर्ताओं को हर घर जाकर लोगों को जागरूक करने की बात कहीं. साथ ही आगामी चुनाव में इंडिया गठबंधन को एक एक वोट देकर नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की अपील की. कार्यक्रम को राज्य प्रतिनिधि सदस्य पंकज सिंह, विधानसभा प्रभारी गणेश कानू, प्रदेश महासचिव डॉ एहतेशामूल हक अंसारी, प्रखंड प्रभारी गंगा प्रसाद यादव, महिला जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी, जिला प्रवक्ता अरुण कुमार महतो, युवा जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत कुमार चंद्रवंशी, जदयू नेता अखलाक, शंकर यादव, मोहम्मद सनाउल्लाह, जसीम अंसारी, राम विनोद महतो, मोहम्मद सरफराज,
छौड़ाही प्रखंड अध्यक्ष रामनरेश आजाद, किसान प्रकोष्ठ के कुंदन कुमार झा, युवा अध्यक्ष इंतखाब उद्दीन उर्फ भोला, छौड़ाही युवा के साकिब आलम, चेरियाबरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद जियाउल्लाह, पंकज दास सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भी अपना अपना विचार रखें. मौके पर चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों जदयू के कार्यकर्ता मौजूद थे.