Khodawandpur घर में घुसकर लड़की में साथ किया छेड़छाड़, पीड़िता ने पुलिस से लिखित शिकायत कर न्याय की लगायी गुहार

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र के सागी पंचायत अंतर्गत सागीडीह गांव में शुक्रवार की देर रात्रि घर में अकेली सोयी लड़की के साथ एक मनचला युवक द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने खोदावंदपुर पुलिस को लिखित आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है. पुलिस को दिये गये आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि वह बीती रात्रि अपने घर में अकेली सोयी हुयी थी. रात के लगभग साढ़े 11 बजे सागी पंचायत के गोसाइमठ गांव स्थित वार्ड 15 निवासी चानसी दास के पुत्र सत्यम कुमार ने गलत तरीके से उसके घर का किबाड़ खुलवाया, फिर घर में घुसकर वह आरोपी लड़का उसका मुंह बंद कर दिया और उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास करने लगा. किसी तरह उसने हल्ला किया तो उसकी आवाज सुनकर उसके परिजन जाग गये. उसके पिता और चचेरे भाई के आते ही आरोपी लड़का फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.