खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित आईसीडीएस कार्यालय खोदावन्दपुर परिसर में मंगलवार को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत क्षेत्र की 75 आशा कार्यकर्ताओं के बीच साईकिल वितरित की गयी. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख संजू देवी, उपप्रमुख नरेश पासवान, बीडीओ नवनीत नमन, सीओ अमरनाथ चौधरी, सीडीपीओ डॉ दर्शना कुमारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, बीसीएम वकील मोची, बीएमसी रंजीत कुमार चौधरी, प्रखंड समन्वयक सुबोध कुमार, प्रधान लिपिक मार्तण्डनाथ ठाकुर, महिला पर्यवेक्षिका उषा कुमारी, आरती सिन्हा, उपासना कुमारी ने संयुक्त रुप से कुल 75 आशा कार्यकर्ताओं के बीच साइकिल का वितरण किया.