खोदावंदपुर/बेगूसराय। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन सोमवार को मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा की गयी. इस मौके पर मेघौल, बरियारपुर पश्चिमी, बाड़ा, चलकी, मसुराज, तेतराही, पथराहा, नारायणपुर, चकयद्दू मालपुर गांव के दुर्गा मंदिरों में पंडितों द्वारा दुर्गा शप्तशती का पाठ जारी रहा. क्षेत्र के गांवों में श्रद्धालु नर नारियों द्वारा भी भगवती दुर्गा की उपासना जारी है. पूजा पंडालों को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है. दुर्गा मंदिरों में दुर्गा शप्तशती के श्लोकों के कैसेट बजाए जा रहे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है. नवरात्र को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.