Khodawandpur कानू समाज को मिले अनुसूचित जाति का दर्जा: बुटन, किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर में प्रखंड स्तरीय कानू विकास संघ की हुई सम्मेलन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। समाज के अत्यंत पिछड़े वर्ग कानू जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा मिले. इसके लिए कानू विकास मंच प्रयास कर रही है. यह बातें कानू विकास संघ बेगूसराय के अध्यक्ष बुटन साह ने कही. वे मंगलवार को राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय कानू विकास संघ के द्वारा आयोजित एक दिवसीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में कानू जाति की आबादी साढ़े तीन लाख है, फिर भी इस जाति का कोई प्रतिनिधि विधानसभा तक नहीं पहुंचा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि बेगूसराय जिला के सभी 18 प्रखंडों में इस जाति का संगठन बनाया जाना है. जिला के 14 प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय संगठन बनाया जा चुका है, शेष चार प्रखंडों में अगले महीने तक संगठन बना लिया जायेगा. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजपो साहू ने की, जबकि मंच संचालन रामचन्द्र साह ने किया. कार्यक्रम को कानू विकास संघ के जिला सचिव डॉ पंकज साह, जिला कोषाध्यक्ष भगवान साह, युवा जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार कानू, जिला मिडिया प्रभारी ध्रुव कुमार ने संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की. साथ ही कानू समाज के लोगों को इस संगठन से जुड़ने की अपील की गयी. इस मौके पर प्रखंड स्तरीय एक कमिटी का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से दीपक कुमार को कानू विकास संघ खोदावन्दपुर का प्रखंड अध्यक्ष, रामचन्द्र साह को प्रखंड सचिव व बीरबल साह को प्रखंड कोषाध्यक्ष बनाया गया. सम्मेलन में किशोर कुमार, दीपक कुमार, मिन्टू कुमार, सीताराम साह, अर्जुन कुमार, ब्रजेश कुमार, राम नारायण साह, राजेन्द्र साह, विष्णुदेव साह, राम ज्ञान साह, ओमकार कुमार, धर्मवीर कुमार, अखिलेश कुमार, हिमांशु कुमार, कृष्ण कुमार, रिक्की कुमार, युगेश्वर साह, मेघू साह, भोला साह, लक्ष्मण साह, फूलचन साह, रामबाबू साह, सहित अनेक कानू समाज के लोग शामिल थे.