Khodawandpur:- तारा गांव में सर्पदंश से बालक की मौत, मचा कोहराम*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोये अवस्था में सर्पदंश से एक बालक की मौत हो गयी. मृतक बालक फफौत पंचायत के तारा गांव स्थित वार्ड सात निवासी चंदन शर्मा का 11 वर्षीय पुत्र गोरांशु कुमार उर्फ फूच्ची है. परिजनों ने बताया कि गोरांशु गुरुवार की रात्रि अपने घर में सोया हुआ था, तभी किसी विषैले सर्प ने उसके सिर में काट लिया. उसे तत्क्षण इलाज के लिये दलसिंहसराय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी. बालक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया.