Khodawandpur के बजही चौर में डूबने से दो चचेरी बहनों की गयी जान, परिजनों में मचा कोहराम। घोंघा चुनने व घास काटने के क्रम में घटना होने की बतायी जा रही बात*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर पंचायत के बजही चौर में शुक्रवार की सुबह अपने घर से घोंघा चुनने व घास काटने गयी दो चचेरी बहनों की डूबने से जान चली गयी. एक साथ दो चचेरी बहनों की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका खोदावन्दपुर पंचायत के वार्ड एक स्थित बजही गांव निवासी विनोद महतो की 20 वर्षीया शादीशुदा पुत्री मनीषा कुमारी एवं इसी गांव के भूषण महतो की 18 वर्षीया अविवाहित पुत्री कुन्ती कुमारी है. मिली जानकारी के अनुसार मनीषा और कुन्ती शुक्रवार की सुबह अपने घर के पीछे चौर में घोंघा चुनने व पशु के लिए घास काटने की बात कहकर घर से निकली थी, जहां पानी भरे गड्ढे में पैर फिसल जाने के कारण वह डूबने लगी, जिसे बचाने की कोशिश में उसकी चचेरी बहन भी गहरे पानी में चली गयी. तब जाकर एक गांव के ही युवक ने दोनों युवतियों को गढ्ढे में डूब जाने की सूचना उसके परिजनों व ग्रामीणों को दी. सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. और पानी से भरे गढ्ढे में दोनों युवती की खोजबीन करने लगें. काफी मशक्कत के बाद दोनों युवती को गढ्ढे की पानी से बाहर निकाला गया. तथा स्थिति नाजुक देख उसे ऑटो से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों युवती को देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. 
वहीं घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी राजस्व अधिकारी कुमार रजनीश, पुअनि सुबोध कुमार, एएसआई अमरजीत सिंह, समाजसेवी राम गुलजार महतो, नवीन कुमार धर्मा, सुनील पटेल, मदन कुमार, कारी सिंह, धर्मेन्द्र कुमार आदि ने सीएचसी परिसर पहुंचकर घटना के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त किया. तथा शोकाकुल परिजनों से मिलकर इस दुख की घड़ी में हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया. स्थानीय पुलिस ने दोनों युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.
मृतका मनीषा थी शादीशुदा-
मृतका मनीषा कुमारी शादीशुदा थी, पिछले वर्ष ही उसकी शादी समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के शासन गांव में हुई थी, परन्तु ससुराल वालों के गलत व्यवहार से वह अपने मायके में ही रह रही थी. परिजनों ने बताया कि मनीषा अपने तीन बहनों अमीषा कुमारी, अनिशा कुमारी एवं दो भाइयों हर्ष कुमार एवं आशुतोष कुमार में सबसे बड़ी थी. मनीषा की मौत से उसकी माँ सुनीता देवी, पिता विनोद महतो एवं दो बहनों एवं दो भाइयों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं दूसरी मृतका कुंती कुमारी इंटर की छात्रा बतायी जा रही है. वह श्रीदुर्गा प्लस टू विद्यालय मेघौल में पढ़ाई करती थी. वह अपने चार बहनों अमृता कुमारी, सविता कुमारी, बबिता कुमारी एवं एक भाई अमरजीत कुमार में से चौथे नंबर पर थी, उसकी माँ मंदिला देवी की मौत हो चुकी है. कुंती की मौत से उसके पिता भूषण महतो का रो रोकर बुराहाल है.मृतका की बहनों व इकलौते भाई के आंखों में आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहा था. एक साथ दो चचेरी बहनों की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.