Begusarai आगामी 30 नवम्बर तक भरा जायेगा मध्यमा परीक्षा का फॉर्म

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड पटना द्वारा आगामी मध्यमा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दिया गया है. वर्ष 2024 में होने वाले आगामी वार्षिक परीक्षा का फॉर्म 3 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक भरा जायेगा. छात्र विलंब शुल्क के साथ आगामी 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक इसका फॉर्म भर सकते हैं. इसकी जानकारी गोपी कृष्ण सिंह संस्कृत उच्च विद्यालय बगवाड़ा की प्रधानाध्यापिका ललिता कुमारी ने दी. आगामी 19 जनवरी से 23 जनवरी तक परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि मध्यमा परीक्षा का परिणाम आगामी मार्च महीने में आयेगा.