खोदावन्दपुर/बेगूसराय। बेगूसराय पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां एक अक्टूबर से शुरू होने वाले बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा में फर्जीवाड़ा कराने वाले पांच युवकों को पुलिस ने छापामारी कर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ उसे धर दबोचा है। इसकी जानकारी एसपी योगेंद्र कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर दी है। एसपी ने बताया कि मुझे गुप्त सूचना मिला था कि सिपाही भर्ती की परीक्षा में चोरी कराने वाले गैंग अपनी पूरी तैयारी कर रखे हैं, उसके बाद मेरे द्वारा मंझौल डीएसपी श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में एक छापामारी पुलिस टीम का गठन कर दिया गया। इस छापामारी टीम में छौड़ाही ओपीध्यक्ष पवन कुमार सिंह एवं थाने के पुलिस टीम के अलावे जिला आसूचना की इकाई पुलिस टीम को शामिल कर यह कार्यवाई की गयी।जब पुलिस की टीम छापामारी घर पर करने गयी तो पुलिस की टीम को देखकर सभी युवक भागने का प्रयास किया, जिससे पुलिस ने सघन रूप से घेराबंदी करके घर से सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद किए गए सामानों में 1 लाख 95 हजार नगद रुपए, वॉकी टॉकी का सेट 33, 16 ब्लूटूथ डिवाइस, 6 मोबाइल और 136 छात्रों के एडमिट कार्ड भी पुलिस बरामद किया। इस परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें छौड़ाही ओपी क्षेत्र के डीही वार्ड दो निवासी रामकुमार यादव के पुत्र सुनील कुमार, इसी थाना क्षेत्र के शेखा टोला वार्ड 7 निवासी नवीन राय के पुत्र बिट्टू कुमार, तीसरा पन्नसल्ला निवासी रामाश्रय पासवान के पुत्र गुलशन कुमार, चौथा डीही वार्ड दो निवासी नक्षत्र यादव के पुत्र रामबाबू यादव और पांचवा पनसल्ला गांव निवासी बंधन पासवान के पुत्र अभय कुमार को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार किए गए सभी लोगों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है। इस गैंग में शामिल अन्य अभिक्तों की भी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।