Khodawandpur केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ इंडिया गठबंधन एकजुट- राजवंशी *प्रखंड राजद महिला प्रकोष्ट का हुआ गठन, मीरा बनी प्रखंड राजद अध्यक्ष व रेणु प्रधान महासचिव*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर बाजार स्थित कारगिल भवन परिसर में शनिवार को राजद महिला प्रकोष्ट का गठन किया गया. इस मौके पर स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा में सतारूढ़ दल के सचेतक राजवंशी महतो ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की गलत नीतियों के विरोध में विपक्ष का इंडिया गठबंधन एकजुट है.आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इसका फल भुगतना पड़ेगा. पूरे देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में एक बार फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, इसके लिए राजद कार्यकर्ता जोरशोर से तैयारी कर रहे हैं. इस मौके पर जिला राजद महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सह जिला पार्षद प्रेमलता कुमारी ने कहा कि महिलाएं काफी जागरूक हैं. नीतीश के क्रियाकलाप से महिलाओं का मनोबल काफी बढ़ा है. महिलाएं बूथ स्तर पर राजद को मजबूत बनाने का काम कर रही हैं. वहीं राजद महिला प्रकोष्ट की प्रदेश महासचिव कुमारी सावित्री कुशवाहा ने कहा कि देश की आधी आबादी महिलाएं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ है. आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा. इस मौके पर प्रखण्ड राजद महिला प्रकोष्ट का गठन किया गया, जिसमें मीरा कुमारी को प्रखंड अध्यक्ष, रेणू कुमारी को प्रधान महासचिव व प्रेमा शास्त्री को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावे राजद महिला प्रकोष्ट के सागी पंचायत अध्यक्ष बबीता कुमारी व रामदाना देवी को प्रधान महासचिव बनाया गया. वहीं मंजू देवी को मेघौल, रामा देवी को फफौत, इंदु देवी को खोदावंदपुर, मीना देवी को बरियारपुर पश्चिमी, रंजू कुमारी को दौलतपुर, रिंकी कुमारी को बरियारपुर पूर्वी एवं भवानी देवी को बाड़ा पंचायत राजद का अध्यक्ष बनाया गया है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि विजय कुशवाहा, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, युवा प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार, रामप्रीत यादव, ऋषिकेश कुमार, नवीन कुमार झुना सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.