Khodawandpur व Fafaut पंचायतों में नल जल योजना के पम्प चालको ने किया पेयजलापूर्ति कार्य ठप

खोदावंदपुर/बेगूसराय। अपनी बकायी मजदूरी के भुगतान की मांग को लेकर फफौत एवं खोदावंदपुर पंचायत के कई पम्प संचालकों ने शुक्रवार से अपने- अपने वार्डों में पेयजलापूर्ति का कार्य ठप कर दिया है. फफौत पंचायत के वार्ड 1, 5, 6, 7, 8 एवं खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड 6, 7, 8 एवं 9 के पम्प संचालकों ने बताया कि वेलोग पिछले 3 वर्षों से पेयजलापूर्ति का कार्य मात्र तीन हजार रुपये मासिक मानदेय पर कर रहे हैं, परन्तु पीएचईडी विभाग से जुड़े ठीकेदार मजदूरी का भुगतान नहीं कर रहे हैं, जिससे उनके परिजनों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. अबतक मात्र 12 से 13 महीने के पारिश्रमिक राशि का ही भुगतान किया गया है. विभाग के अधिकारियों को बकायी राशि के भुगतान के लिए लिखा गया था, परंतु इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया. पंप संचालक पप्पू कुमार, रवि कुमार, रंधीर कुमार, कैलाश कुमार, संजय कुमार, अन्नू कुमारी, अंजू कुमारी सहित अन्य संचालकों ने बताया कि विवश होकर वेलोग पम्प संचालन का कार्य ठप कर दिये हैं. बकायी राशि का भुगतान होने तक वेलोग अपने कार्य का बहिष्कार कर दिये हैं.