खोदावंदपुर/बेगूसराय। शनिवार को लिबास फैशन खोदावन्दपुर परिसर में प्रखंड क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक की गये.आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कॉग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद नाज हसन ने की. इस मौके पर युवा कॉग्रेस कमिटी के जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि आगामी 6 सितंबर को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह व कांग्रेस वर्किंग कमिटी सदस्य तारिक अनवर के बेगूसराय आगमन को लेकर तैयारी की चर्चा की गयी. बैठक में पार्टी के प्रखण्ड उपाध्यक्ष अनिल कुमार साह, पंचायत अध्यक्ष राम दयाल साह, पुनीत कुमार, चन्द्रेश्वर प्रसाद राय, भवेश कुमार, मनीष कुमार, शिव शंकर कुमार, शुभम कुमार, पिंटू कुमार, मंतोष कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.