Khodawandpur अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर ग्राम कचहरी के सरपंच, उपसरपंच व पंच करेंगे धरना प्रदर्शन, बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव में सरपंच संघ की हुई बैठक में लिया गया निर्णय*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। पंचायती राज व्यवस्था के तहत प्रदत्त अधिकारों से वंचित ग्राम कचहरी के सरपंच व पंच अब आंदोलन करने का निर्णय लिया है. अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर ग्राम कचहरी के सरपंच, उप सरपंच एवं पंच आगामी 5 सितंबर को प्रखंड सह अंचल कार्यालय खोदावन्दपुर के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे. शुक्रवार को बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव में प्रखंड क्षेत्र के सरपंचों, उप सरपंचों एवं पंचों की बैठक आयोजित की गयी. बाड़ा ग्राम कचहरी की सरपंच रानी वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्राम कचहरी को सम्पूर्ण अधिकार नहीं मिलने पर चिंता जतायी गयी. बैठक में बोलते हुए फफौत पंचायत के सरपंच दिलदार हुसैन ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के तहत ग्राम कचहरी को न्याय संबंधी व्यापक अधिकार दिये गये हैं. परंतु वर्ष 2006 से ही धरातल पर ग्राम कचहरी के अधिकारों में कटौती की बात सामने आ रही है. उन्होंने बताया कि ग्राम कचहरी को मजबूत करने के लिए राज्य स्तरीय सरपंच संघ द्वारा पंचायती राज्य मंत्री एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है. इस ज्ञापन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का भरोसा भी मिला था, परंतु अबतक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है, जिससे ग्राम कचहरी से जुड़े पंचायत प्रतिनिधियों में असंतोष व्याप्त है. इसको लेकर आगामी 5 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार के समीप धरना प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में सागी की सरपंच प्रमिला देवी, दौलतपुर के सरपंच भोला पासवान, बरियारपुर पश्चिमी के सरपंच नवीन प्रसाद यादव, उपसरपंच दिनेश चौधरी, मेघौल की सरपंच उषा कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.