खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार को सागी पंचायत के नारायणपुर गांव स्थित एबीसी धर्मकांटा परिसर में धूमधाम से ड्राइवर दिवस मनाया गया. बिहार ड्राइवर महासंघ बेगूसराय के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष मंजय कुमार ने कहा कि पूरे प्रदेश में एक सितंबर को ड्राइवर दिवस के रुप में मनाया गया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में संगठन प्रदेश से जिला स्तर तक पहुंची है और इसे प्रखंड स्तर पर भी वृहत पैमाने पर सदस्यों को जोड़ने का काम किया जा रहा है. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ झंडोत्तोलन व केक काटकर किया गया.इस मौके पर संगठन के कोषाध्यक्ष देव कुमार यादव, उपाध्यक्ष श्रवण यादव, जिला सचिव अमित कुमार ने डाइवर संगठन को मजबूत बनाने पर विस्तार से चर्चा की. साथ ही क्षेत्र के ड्राइवरों को इस संगठन से जुड़कर संगठन को मजबूत बनाने की अपील की, ताकि ड्राइवर को भी मान- सम्मान एवं उसका उचित अधिकार मिल सकें. मौके पर राज कुमार महतो, संजीव कुमार, भरत महतो, बिरजू राय, राम प्रताप दास, रामेश्वर यादव, राजाराम यादव, रविन्द्र यादव, मुन्ना कुमार समेत अनेक ड्राइवर मौजूद थे.