खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर गांव में घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चों के बीच हुए आपसी विवाद के बाद घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट किया गया. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर में करवाया जा रहा है. जख्मी महिला खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड 3 निवासी मोहम्मद अशरफ अली की पत्नी मनीषा खातून है. जख्मी महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि गुरुवार को उसका पड़ोसी मोहम्मद महफूज एवं उसकी पत्नी रोजी खातून उसके घर में घुस गया. उसे घर में अकेली देखकर दोनों ने लाठी डंडे से उसके साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया. दोनों आरोपी पति -पत्नी ने उसके कान, नाक एवं गले के जेवरात भी छीन लिया है. इसके अलावे उसके घर से एक बक्सा भी उठा ले गये, जिसमें 5 हजार रूपये नगद समेत अन्य सामग्री था. पीड़िता ने बताया कि बच्चों के बीच हुए विवाद के कारण इन दोनों आरोपी पति पत्नी ने उसके साथ मारपीट किया है. उसका पति रोजी रोटी कमाने के सिलसिले में बाहर रहता है और वह बच्चों के साथ घर में अकेली रहती है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये.