Khodawandpur भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच में मारपीट की घटना में आग दर्जन लोग हुए जख्मी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शनिवार की शाम मेघौल गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में आधे दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान मेघौल निवासी राम खेलावन सहनी के 50 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश सहनी, उषा कुमारी, रेखा कुमारी व चंदन कुमार एवं द्वितीय पक्ष से सरयुग सहनी के 56 वर्षीय पुत्र फूलचन सहनी, पत्नी सुनीता देवी, पुत्र नीतीश सहनी व शादीशुदा पुत्री रुबी कुमारी के रुप में की गयी. घटना के संदर्भ में उसके परिजनों ने बताया कि जयप्रकाश व फुलचन के बीच भूमि विवाद चल रही है. गत 10 दिन पूर्व भी दो पक्षों के बीच गालीगलौज व मारपीट हुई थी, जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा दोनों पक्षों की सहमति से मेलमिलाप करवा दिया गया था. टाटी लगाने के दौरान दो पक्षों के बीच पुनः मारपीट की घटना हुई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.