Khodawandpur जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़ें चार मामलों की हुई सुनवाई।

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शनिवार को खोदावंदपुर थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े कुल चार मामलों की सुनवाई हुई. इनमें से दो मामलों को सुनवाई के बाद निष्पादन कर दिया गया. जनता दरबार में एक नया मामला सामने आया, जिनमें दोनों पक्षों को अगले शनिवार को जनता दरबार में आवश्यक कागजातों के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. मौके पर थानाध्यक्ष सुदीन राम, सीओ अमरनाथ चौधरी, प्रभारी राजस्व अधिकारी कुमार रजनीश, एएसआई मनीर हुसैन, लेखपाल रंजीत कुमार के अलावे जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार शर्मा भी मौजूद थे.