manjhaul:- डीसीएलआर का पद रिक्त रहने से भूस्वामियों को हो रही परेशानी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मंझौल अंचल में भूमि सुधार उप समाहर्ता का पद विगत कई महीने से खाली है, जिसके कारण भूमि संबंधित कार्यो के निष्पादन में कठिनाई हो रही है.क्षेत्र के सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने डीसीएलआर के पदस्थापन एवं तत्काल एसडीएम को डीसीएलआर का प्रभार देने की मांग जिला पदाधिकारी से किया है, ताकि भूस्वामियों को किसी भी तरह की परेशानी ना सकें. बरियारपुर पूर्वी गांव निवासी अश्वनी कुमार की पत्नी कुमारी रेणु, खोदावंदपुर पंचायत के मुसहरी निवासी अशोक कुमार, मनोज कुमार समेत अनेक भूस्वामियों ने बताया कि भूमि से संबंधित मामले का निष्पादन तीस दिनों के अंदर किया जाना है, परंतु मंझौल के तत्कालीन डीसीएलआर मनीष भारद्वाज का यूपीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के कारण वे प्रशिक्षण में चले गये, जिसके डीसीएलआर का पद रिक्त पड़ा हुआ है. भूस्वामियों ने बताया कि गत अप्रैल माह में ही शिकायत की, परंतु अब तक निराकरण नहीं हो सका. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी किया जा चुका है.