खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर में चोर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रही है.इन दिनों चोरों का आतंक काफी बढ रहा है. रोज रोज चोरी की घटनाएं हो रही है. पिछले दो दिनों के अंदर चोरों ने तीन घर एवं एक दुकान में चोरी कर दो लाख से अधिक रुपये नगद, लाखों के जेवरात एवं अन्य कीमती सामान गायब कर दिया है. अभी तक एक भी घटना का उदभेदन नहीं हुआ है. चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है. चोरी का कोई सामान भी कहीं से बरामद नहीं हुआ है. स्थानीय लोग इसे स्थानीय पुलिस प्रशासन की विफलता मान रहे हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल की खानापूर्ति में लगी हुई है.
क्या है मामला:-
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने मेघौल गांव में तीन घरों को अपना निशाना बनाया. पीड़ित गृह स्वामी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी है. मेघौल निवासी स्व चन्द्रमौली शर्मा के पुत्र कृष्ण नन्दन शर्मा ने बताया है कि शनिवार की रात्रि अज्ञात चोर छत के रास्ते उसके घर में घुस गया एवं दूसरे कमरे के गोदरेज में रखा एक लाख 44 हजार रुपये नगद, लगभग 5 भरी सोने के जेवरात एवं कई भरी चांदी के गहने समेत महत्वपूर्ण कागजात लेकर फरार हो गया. वहीं इसी गांव के स्व राज किशोर साह की पत्नी मंजू देवी ने भी खिड़की को तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा घर से 25 हजार रुपये नगद एवं 5 भरी सोने के गहने चोरों द्वारा चोरी कर लिए जाने की बात पुलिस को बतायी है. वहीं दूसरी ओर इसी गांव के स्व सूरज सहनी के पुत्र हरे राम सहनी ने बताया है कि इसी रात अज्ञात चोरों ने उसके घर में घुसकर 25 हजार रुपये नगद चुरा लिये और भागने में सफल रहे. बताते चलें कि बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक पर रौनक पान भंडार एण्ड सुधा कॉर्नर का ग्रिल गेट तोड़कर दुकान के गल्ले से 30 हजार रुपये नगद एवं लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य के कीमती सामान निकाल लिया.पीड़ित दुकानदार व दौलतपुर नवटोलिया गांव के मोहम्मद शोएब ने स्थानीय पुलिस को इस घटना की लिखित शिकायत की है. इस सूचना पर पहुंची खोदावंदपुर की पुलिस अवर निरीक्षक अर्चना झा ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया. उन्होंने बताया कि संदिग्ध चोर को चिन्हित किया जा रहा है, जल्द ही मामले का उदभेदन कर लिया जायेगा.