खोदावंदपुर/बेगूसराय। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर से स्थानांतरित स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया.आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने कहा कि यहां से दूसरे जगह स्थानांतरित होने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का कार्यकाल काफी संतोषप्रद रहा है.इसलिए ये सभी धन्यवाद के पात्र हैं.वहीं समारोह को संबोधित करते हुए खगड़िया के पूर्व सिविल सर्जन व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर के पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार निर्मल ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े कर्मी पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध संसाधनों में ही ये कर्मी रोगियों का इलाज करते हैं. इसलिए स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा की जाने वाली सेवाओं का कोई मोल नहीं है.उन्होंने यहाँ से स्थानांतरित प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेंद्र कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक दयाशंकर पासवान, लेखापाल मोहम्मद मोनाजिर अहसन, पारा मेडिकल वर्कर विनय कुमार एवं परिवार कल्याण कार्यकर्ता आलोक कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस मौके पर खोदावंदपुर के नवपदस्थापित बीडीओ नवनीत नमन ने कहा कि सरकारी सेवा में तो पदस्थापन और स्थानांतरण का दौर चलता रहता है, परंतु पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करने वाले सेवकों को लोग भूलते नहीं हैं. इन सभी स्थानांतरित स्वास्थ्य कर्मियों को यहां के लोग हमेशा याद रखेंगे. समारोह को अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी, थानाध्यक्ष सुदीन राम, सीडीपीओ डॉ दर्शना कुमारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अलका कुमारी, पूर्व प्रमुख मिथिलेश कुमार मिश्र, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवानी, डॉ राजेश कुमार, डॉ रूपम कुमारी, माले नेता अवधेश कुमार, समाजसेवी अरुण कुमार मिश्रा, मोहम्मद अब्दुल्लाह, राजेश कुमार, निवर्तमान स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार, निवर्तमान बीसीएम दयाशंकर पासवान, आशा फैसिलिटेटर अविनिशा कुमारी, एएनएम प्रमिला कुमारी, सीमा प्रवीण आदि ने भी अपना अपना विचार रखें. वहीं नवपदस्थापित प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक वकील मोची, लेखापाल अशोक कुमार, पीएमडबलू रंजीत कुमार को फूल माला, चादर व बुके भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम में छौड़ाही के पूर्व स्वास्थ्य प्रबंधक भवेश कुमार, यूनिसेफ के रंजीत कुमार, आशा फेसिलेटर अंजू कुमारी, सुनीता कुमारी, डाटा ऑपरेटर ब्रजेश कुमार, कन्हैया कुमार सहित अनेक स्वास्थ्य कर्मी व आशा कार्यकर्ता मौजूद थे.