खोदावंदपुर/बेगूसराय। शनिवार को क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय खोदावन्दपुर के मुख्य द्वार के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.तथा राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव कुशवाहा ने कहा कि पटना पुलिस द्वारा किये गये लाठी चार्ज के दौरान जहानाबाद के जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह की हुई मौत के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया है. वहीं भाजपा नेता हरेराम सिंह ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने समेत कई मांगों को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता गुरुवार को पटना में शांति मार्च निकाल रहे थे. इसी दौरान राज्य सरकार के इशारे पर पटना पुलिस ने निर्दयता पूर्ण तरीके से लाठी चार्ज कर दिया. इसमें भाजपा के वरिष्ट एक नेता की मौत हो गई, जबकि अनेक कार्यकर्ताओं को गहरी चोट लगी. इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय कुमार ने कहा कि राज्य की नीतीश सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. मंहगाई आसमान छू रही है.बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है. इस सरकार के गलत क्रियाकलापों के खिलाफ किए गए शांतिपूर्ण आंदोलन को राज्य सरकार ने कुचलने का प्रयास किया है, इसको लेकर भाजपा आंदोलन की नीति बना रही है. धरना कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र सहनी, भाजपा नेता रामध्यान महतो, अरुण गुप्ता, रामचन्द्र महतो, रंजीत सिंह, अवनीश कश्यप, जेपी सिंह, जवाहर महतो, अनिल पासवान, नंदलाल ठाकुर, संतराज, विजय चौधरी सहित अनेक पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जहानाबाद के जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह के सम्मान में दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.