खोदावंदपुर/बेगूसराय। व्यवहार न्यायालय के आदेश पर शनिवार को पुलिस प्रशासन ने बाड़ा गांव में अतिक्रमित भूमि को खाली करवाया. भारी संख्या में पुलिस बलों की मौजूदगी में अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया.मिली जानकारी के अनुसार न्यायालय मुंसिफ मंझौल के आदेश के आलोक में वाद संख्या- 02/12 में राम बहादुर भगत व डिग्री होल्डर चानो देवी मौजा बाड़ा, खाता- 470, खेसरा- 1106, अराजी 1 कट्ठा, 02 धुर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया. इस मौके पर दण्डाधिकारी सह अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी, थानाध्यक्ष सुदीन राम, उपप्रमुख नरेश पासवान, जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार शर्मा, पूर्व मुखिया टिंकू राय, सरपंच प्रतिनिधि तरुण कुमार रौशन, समाजसेवी विजय झा के अलावे बड़ी संख्या में जिला से महिला बल एवं पुलिस के जवान, राजस्व कर्मचारी व अन्य कर्मी मौजूद थे.