खोदावंदपुर/बेगूसराय। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तानाशाही रवैये के विरोध में माकपा चरणबद्ध तरीके से जन आंदोलन करेगी. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ तैयारी में जुट गये हैं. उपर्युक्त बातें माकपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को दौलतपुर में आयोजित भारतीय मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक में बोलते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि दौलतपुर कोठी की जमीन को भू-माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से कब्जा किया जा रहा है. इस जमीन को भूमाफिया गलत तरीके से बेच रहे हैं. इस भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा है. सीपीएम भूमाफियाओं के इस मंसूबे को कामयाब नहीं होने देगी. पूर्व विधायक ने कहा कि आगामी 26 जुलाई को पार्टी के कार्यकर्ता इस मुद्दे को लेकर खोदावंदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार मनमानी कर रही है. हिन्दू-मुस्लिम का नारा देकर समाज को तोड़ने में यह सरकार लगी हुई है. देश में बेरोजगारी बढ़ी है. मंहगाई चरम पर है. मजदूर किसान की हालत खराब है. फिर भी मोदी सरकार अपनी पीठ खुद थप-थपाने में लगी हुई है. इस मुद्दे को लेकर माकपा आगामी 9 अगस्त को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेगी. बैठक में सीपीएम के जिला मंत्री रत्नेश झा, वरिष्ठ नेता रामबहादुर सुमन, प्रभारी अंचलमंत्री नेतराम यादव, बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर के प्रखंड अध्यक्ष रामकुमार दास, प्रखंड सचिव अब्दुल कुदुस, उपाध्यक्ष महेन्द्र महतो, माकपा नेता मदन कुमार, चंद्रदेव सहनी, मोहम्मद इस्तियाक, मोहम्मद रुस्तम, मोहम्मद मन्नान, नेत्री नीलम देवी, सुनीता देवी सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.