खोदावंदपुर/बेगूसराय। मेघौल पंचायत के वार्ड चौदह में शनिवार की बीती रात तीन घरों में भीषण चोरी हुई. चोरों ने दो लाख रुपये से अधिक नगद एवं लाखों मूल्य की जेवरात गायब कर दिया. इसकी जानकारी देते हुए मेघौल गांव निवासी स्वर्गीय चंद्रमौली शर्मा के पुत्र कृष्णनंदन शर्मा व सूरज सहनी के पुत्र हरेराम सहनी एवं स्वर्गीय राज किशोर साह की पत्नी मंजू देवी ने रविवार को घटना की लिखित शिकायत खोदावंदपुर पुलिस को दी है. पीड़ित श्री शर्मा ने स्थानीय पुलिस को बताया कि शनिवार की रात लगभग साढे ग्यारह बजे खाना पीना खाकर सो रहे थे. उसके बाद अज्ञात चोरों ने छत और सीढी के रास्ते अंदर बेडरूम में प्रवेश किया और एक लाख 44 हजार रुपये नगद, दो सोने का लेडीज चेन, दो लॉकेट, कान का बाली, करीब दो जोड़ा चांदी का पायल सहित अन्य आवश्यक कागजात लेकर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि रविवार की अहले सुबह में जब नींद खुली तो उनकी शिक्षिका पत्नी बेडरूम की ओर गयी तो देखी कि रुम, सीढी और छत्त पर सामान बिखड़ा हुआ मिला. जांच पड़ताल करने पर पता चला कि घर में रखा नगदी और उपरोक्त आभूषण गायब था. वहीं इसी गांव की पीड़िता मंजू देवी ने बताया कि पांच भरी सोना, 12 भरी चांदी और 25 हजार रुपये नगद चोरी होने की बात बतायी है. इसके अलावे मेघौल गांव के ही हरेराम सहनी ने अपने घर से 25 हजार रुपये नगद चोरी होने की बात बता रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुअनि अर्चना झा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल की और पीड़ित परिवार से घटना के संदर्भ में आवश्यक जानकारी प्राप्त की. एक ही वार्ड में अलग अलग तीन घरों में हुई चोरी की घटनाओं की चर्चा क्षेत्र के चौक चौराहों पर जोरशोर से चल रही है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि मेघौल गांव में एक ही रात में तीन घरों में चोरी की घटना होने की सूचना मिली है, पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.