Khodawandpur सीएचसी में आशा एवं आशा फैसिलिटेटर का अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में शुक्रवार को आशा एवं आशा फैसिलिटेटर का अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है. बताते चले कि राज्य संघ के आह्वान पर आशा एवं आशा फैसिलिटेटर अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी हुई है. इसकी जानकारी देते हुए संघ की प्रखंड मंत्री रेणु कुमारी ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष का बकाया 1000 का मानदेय देने, पारितोषिक नहीं मासिक मानदेय देने, न्यूनतम मानदेय कम से कम 10000 रुपये प्रति माह देने, आशा कार्यकर्ता को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, आशा फैसिलिटेटर को 20 नहीं 30 दिन भत्ता देने, भ्रमण भुगतान 500 प्रतिदिन का भुगतान देने, कोविड काल में किए गए कार्य का भत्ता देने, आशा को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन देने, कार्यकाल के दौरान मृत्यु होने पर राज्य सरकार की ओर से 400000 एवं केंद्र सरकार की ओर से 50 लाख रुपया सुरक्षा बीमा देने सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है. हड़ताल में संघ की प्रखंड अध्यक्ष नीलम कुमारी, कोषाध्यक्ष पवन कुमारी, आशा फैसिलिटेटर अविनिशा कुमारी, सुनीता कुमारी, आशा कार्यकर्ता रंजू कुमारी, क्रांति कुमारी, बबीता कुमारी, निशा कुमारी, बेबी कुमारी, रंजू कुमारी समेत अन्य मौजूद थी.