Khodawandpur:- पटना में लाठी चार्ज के दौरान भाजपा नेता की हत्या के विरोध में नीतीश कुमार का किया पुतला दहन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। भाजपा कार्यकर्ताओं पर पटना पुलिस द्वारा किये गये लाठी चार्ज के दौरान जहानाबाद के भाजपा जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह की हुयी मौत के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया.शुक्रवार को खोदावन्दपुर बाजार से एस एच 55 होते हुए थाना चौक तक पैदल मार्च कर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने क्षेत्र के किये गये पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान राज्य की नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर भाजपा जिला कार्यकारिणी समिति सदस्य अजय कुमार ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने समेत कई मांगों को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता गुरुवार को पटना में शांति मार्च निकाल रहे थे. इसी दौरान राज्य सरकार के इशारे पर पटना पुलिस ने निर्दयता पूर्ण तरीके से लाठी चार्ज कर दिया. इसमें भाजपा के वरिष्ट एक नेता की मौत हो गयी, जबकि अनेक कार्यकर्ताओं को गहरी चोट लगी. उन्होंने कहा कि राज्य की नीतीश सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. मंहगाई आसमान छू रही है. बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है. इस सरकार के गलत क्रियाकलापों के खिलाफ किये गये शांतिपूर्ण आंदोलन को राज्य सरकार ने कुचलने का प्रयास किया है, इसको लेकर भाजपा आंदोलन की नीति बना रही है. और शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन भी किया जायेगा. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र सहनी, भाजपा नेता रंजीत सिंह, जवाहर चौधरी, हरेराम सिंह, रामकुमार महतो, अनिल कुशवाहा, अवनीश कुमार पिन्टू, जेपी सिंह, संजीत कुमार, अमरजीत कुमार, रवीन्द्र कुमार, घनश्याम कुमार, सुनील कुमार, अजय कुमार, गांगो पासवान,  सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.