Khodawandpur:- मारपीट किए जाने के विरोध में बस के कर्मियों ने किया सड़क जाम, छात्र ने बस का शीशा तोड़कर ड्राइवर व खलासी के साथ मारपीट कर किया जख्मी, घटना बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन के समीप एस एच 55 की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। एक छात्र द्वारा बस के खलासी के साथ मारपीट करने एवं बस में तोड़फोड़ कर बस को क्षतिग्रस्त कर दिए जाने के विरोध में बस चालक व कर्मियों ने मंगलवार को बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 को बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन के समीप जाम कर दिया. सड़क जाम लगभग एक घंटे तक रहा, जिससे राहगीरों को भीषण गर्मी में काफी फजीहत झेलनी पड़ी. सड़क जाम की सूचना मिलते ही दर्जनों स्थानीय लोगों व राहगीरों की भीड़ जुट गयी और इसकी सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुअनि सुबोध कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया. और बस ड्राइवर व खलासी को हरसंभव कार्रवाई करने का भरोसा दिया. आक्रोशित छात्र, बस चालक व खलासी के बीच आपसी समझौता करवाया गया. तथा क्षतिग्रस्त बस का भरपाई युवक द्वारा किया गया. मिली जानकारी के अनुसार अपने ननिहाल बरियारपुर पश्चिमी गांव में रहकर पढ़ाई करने वाले तेघड़ा निवासी संतोष गुप्ता के पुत्र शिवम कुमार के द्वारा रोसड़ा से कोचिंग कर धर्मरथ बस बीआर09एच 7013 से वापस बरियारपुर पश्चिमी गांव लौटने के क्रम में बस के खलासी से विवाद हो गया. शिवम ने न केवल बस के चालक और खलासी के साथ मारपीट किया, वरण बालू उठाने वाले बेलचा से बस में तोड़फोड़कर उसे क्षतिग्रस्त भी कर दिया. इसी घटना के विरोध में बस के स्टाफ ने सड़क जाम कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग स्थानीय पुलिस प्रशासन से कर रहे थे.आरोपी युवक बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड दस निवासी महेश प्रसाद गुप्ता का नाती शिवम है.