खोदावंदपुर/बेगूसराय। मंगलवार की दोपहर बारिश के बीच ठनका गिरने से एक गाय की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. यह गाय दौलतपुर पंचायत के वार्ड सात निवासी स्वर्गीय प्रभु पासवान के पुत्र गणेश पासवान की थी. घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित गाय मालिक ने बताया कि उसकी गाय घर के बगल में स्थित एक पेड़ से बंधी थी. बारिश के समय अचानक ठनका गिरने से गाय की मौत हो गयी.मृत गाय की कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताया जा रहा है. उसने बताया कि ठनका गिरने से पड़ोसी घर में लगा तीन पंखा एवं 10 विद्युत बल्व भी क्षतिग्रस्त हो गया. गाय मालिक ने बताया कि घटना की सूचना पंचायत के मुखिया एवं पशु चिकित्सा पदाधिकारी को दे दिया गया है. इस संदर्भ में भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, मामले की जांच पड़ताल कर गाय मालिक को हरसंभव सहयोग किया जायेगा.