खोदावंदपुर CHC में विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यक्रम की गयी आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि इस समय जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जो आगामी 31 जुलाई तक चलेगा. उन्होंने कहा कि इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस का थीम है लैंगिक असमानता को दूर करना तथा महिलाओं की आवाज को उठाना है. कार्यक्रम में लाभार्थियों को परिवार नियोजन से जुड़ी सामग्रियां उपलब्ध करवायी गयी. मौके पर बीएमई ब्रजेश कुमार, एएनएम प्रमिला कुमारी, उषा कुमारी, चित्रलेखा कुमारी परिवार नियोजन काउंसलर भूषण कुमार, जीएनएम सुनील कुमार, अनिल कुमार, सीएसओ प्रवीण कुमार, रिचा कुमारी विशाल कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.