Khodawandpur:- घर से ले जाकर नाबालिग लड़का के साथ किया मारपीट, इलाजरत जख्मी लड़का की स्थिति गंभीर

खोदावंदपुर/बेगूसराय। घर से बहला फुसलाकर बाइक से ले जाने के बाद एक नाबालिग लड़का के साथ धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर देने एवं फिर उसे घर के बाहर छोड़ देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जख्मी लड़का का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में करवाया जा रहा है, जहां उसकी गंभीर बतायी जा रही है. जख्मी नाबालिग के पिता व बरियारपुर पूर्वी पंचायत के मसुराज गांव स्थित वार्ड दो के रहने वाले स्वर्गीय राम विलास साह के पुत्र राम अनुराग साह ने घटना की सूचना देते हुए खोदावंदपुर पुलिस को बताया है कि दिनांक 15 जुलाई की सुबह लगभग 8 बजे उसके ही गांव के महेंद्र यादव के दोनों पुत्रों रामबोल यादव एवं राकेश यादव ने उसके नाबालिग पुत्र 17 वर्षीय पंकज कुमार को बहला फुसलाकर और अपनी बाइक पर बैठाकर कहीं ले गया. इन आरोपी लड़कों ने उसके पुत्र को चाकू मारकर घायल कर दिया और उसी दिन रात्रि के लगभग 11 बजे बाइक से लाकर दरवाजे के सामने छोड़ दिया और दोनों आरोपी वहां से फरार हो गया. जख्मी लड़का को इलाज के लिए खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. गंभीर रुप से जख्मी लड़का का इलाज बेगूसराय के एक नीजी क्लिनिक में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.