खोदावंदपुर/बेगूसराय। तीन दिन पूर्व चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के करोड़ गांव से गायब महिला को खोदावंदपुर पुलिस ने उसके प्रेमी खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत मसुराज गांव निवासी हरेराम यादव के घर से बरामद किया है. महिला का पति करोड़ निवासी गणेश सहनी ने बताया कि उसके घर खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मसुराज निवासी चंद्रशेखर यादव का पुत्र हरेराम यादव उर्फ भगत जी पूजा पाठ कराने उसके घर आते जाते थे. इसी क्रम में उनको दो बच्चे की मां व मेरी पत्नी सीता देवी से प्यार हो गया.गत गुरुवार को मेरी पत्नी घर से गायब हो गयी.काफी खोजबीन किया, परंतु कुछ भी पता नहीं चल सका. तब जाकर शक के आधार पर हम मसुराज गांव गये तो जानकारी मिला कि भगत जी मेरी पत्नी को रखे हुए हैं. हरेराम यादव पूर्व से शादीशुदा और तीन बच्चे के पिता हैं. हमको भी 13 वर्ष का एक पुत्र दिलखुश कुमार और 11 वर्ष की पुत्री सोनाली कुमारी है.ग्रामीण स्तर पर हमने पहल किया, लेकिन हरेराम यादव ने मेरी पत्नी को आने नहीं दिया. तब जाकर मजबूरन खोदावन्दपुर पुलिस से लिखित शिकायत की. स्थानीय पुलिस ने हरेराम यादव के घर से मेरी पत्नी को बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर थाना ले आया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि पीड़ित पति के आवेदन पर महिला को सकुशल बरामद कर उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.