खोदावंदपुर/बेगूसराय। मॉनसून की पहली बारिश ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता की पोल खोल दी. बारिश से नवनिर्मित सड़क टूटने लगी. सड़क के किनारे बना फलेंक भी टूट गया.यह मामला खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय चौक से बजही, मटिहानी गांव होकर मालपुर सड़क का है. सड़क निर्माण कार्य में गड़बड़ी किए जाने की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक से की. इस शिकायत पर रविवार को खोदावंदपुर पहुंचे चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक राजवंशी महतो ने इस पथ का जायजा लिया.स्थानीय विधायक ने इस सड़क के निर्माण कार्य में गड़बड़ी किए जाने की बात बतायी.उन्होंने विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता को फोन कर टूटे सड़क एवं फलेंक की अविलंब मरम्मती करवाने का निर्देश दिया. इस मौके पर राजद के जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर्रहमान उर्फ सैफी, विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा, राजद नेता ऋषिकेश कुमार, कांग्रेस कार्यकर्ता अशोक कुमार, समाजसेवी समीर कुमार समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.