Khodawandpur:- नल जल योजना की टोटी खोल रहे चोर को लोगों ने रंगे हाथ धर दबोचा, किया पुलिस के हवाले

खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार की रात्रि मुख्यमंत्री नल जल योजना की टोटी खोल रहे चोर को लोगों ने रंगेहाथ धर दबोच लिया. दर्जनों टोटी के साथ धराए इस चोर को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ाया चोर थाना परिसर से पुलिस को चकमा देकर भाग निकला, जिसे काफी मशक्कत के बाद सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. इस चोर की पहचान छौड़ाही ओपी क्षेत्र के सिहमा गांव निवासी राम शोभित दास के पुत्र संतोष दास के रूप में की गयी. इस चोर के पास से मुख्यमंत्री नल जल योजना की 39 टोटी भी बरामद की गयी है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि रविवार की रात्रि इस चोर के द्वारा खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय चौक पर दर्जनों टोटी खोल लिया गया. उन्होंने बताया कि बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव में भी दर्जनों टोटी खोले जाने की शिकायत मिली थी.इस चोरी की चर्चा क्षेत्र के चौक चौराहों पर जोरशोर से की जा रही है.