खोदावंदपुर: विद्युत करंट की चपेट में आने से एक बालिका जख्मी, मेघौल पेठिया के समीप खेलने के दौरान हुई घटना*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मेघौल पेठिया के समीप खेल रही एक 8 वर्षीया बालिका विद्युत करेंट की चपेट में आ गयी. इस घटना में बालिका जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों ने तत्क्षण इस बालिका को इलाज के लिए खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां इस जख्मी बालिका का इलाज किया गया. जख्मी बालिका की पहचान खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड दो निवासी राम जतन दास की 8 वर्षीया पुत्री मथुरा कुमारी के रुप में की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह बालिका अपनी एक अन्य सहेली के साथ मेघौल पेठिया परिसर में खेल रही थी,वहां गिरे हुए विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गयी, जिससे वह जख्मी हो गयी.