खोदावन्दपुर: सड़क दुर्घटना में मृत शिक्षिका के सम्मान में शोकसभा का आयोजन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सड़क दुर्घटना में मृत शिक्षिका के सम्मान में शुक्रवार को ज्ञानपूंज स्टडी सेंटर मेघौल में शोकसभा का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के निदेशक ओमशंकर कुमार ने कहा कि गुरुवार को मेघौल हाईस्कूल चौक के समीप हुए सड़क हादसे में इस संस्थान की छात्रा व एल एस डी इण्टरनेशनल स्कूल मेघौल की शिक्षिका कंचन कुमारी की मौत हो गयी. जो कि वह भी सरकारी संस्थान में जॉब पाप्त करने के लक्ष्य को लेकर तैयारी करती थी. इस घटना से पूरे संस्थान के शिक्षक व छात्र छात्राओं मर्माहत हैं. उनकी इस दुनिया से चले जाने से संस्थान व विद्यालय परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई करना असंभव है. इस मौके पर मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी. तथा उन्होंने मृतिका के परिजनों को हरसंभव मदद करने का भी आश्वासन दिया. वहीं एल एस डी इण्टरनेशनल स्कूल मेघौल के निदेशक जयवर्धन वत्स ने बताया कि विद्यालय की दिवंगत शिक्षिका कंचन कुमारी के सम्मान में 30 जून को विद्यालय बंद रखा गया तथा शोकसंतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया. शोकसभा में शिक्षक राजाराम महतो, बमबम कुमार, देवेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, सुजीत कुमार, सहपाठी अमरनाथ कुमार, सविता कुमारी समेत अनेक छात्र छात्रा व शिक्षक शामिल थे.