खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार को मेघौल गांव में जनता दल यूनाइटेड कार्यकारिणी की बैठक पंचायत अध्यक्ष फूलो पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस मौके पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि मोदी सरकार के नौ साल में जनता त्रस्त है और केन्द्र सरकार सरकारी संपत्ति बेच रही है, जिससे जनता को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की. तथा पंचायत स्तरीय कमिटी के सदस्यों को बूथ स्तर पर आमजनों को सरकार के विकास कार्यों से अवगत कराने की बात कहीं. उन्होंने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी मुक्त सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की अपील की. वहीं पार्टी के प्रखंड प्रभारी गंगा प्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की सरकार द्वारा एक साजिश रची जा रही है, जिसके तहत राजशाही चलाना और संवैधानिक अधिकार को खत्म करने का इरादा है. जनता त्राहिमाम कर रही है सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है. महिला पहलवानों के साथ यौन शौषण किया गया. बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का देनेवाली भाजपा और मोदी अपने सांसदों को सह दे रही है. जदयू चला पंचायत की ओर कार्यक्रम में रंजीत पासवान, नितेश पासवान, फूलकुमार हसन, श्रवण कुमार, प्रदीप पासवान, चंदन पासवान, रानी कुमारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.