खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर ग्रामीण मुख्य पथ पर महिनों से जमा पानी से लोग परेशान हो चुके है. पानी जमे होने के कारण सड़ कर उससे दुर्गंध निकल रही है. जिससे स्कूली बच्चों व राहगीरों के आवागमन में ग्रहण लगा हुआ है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि खोदावन्दपुर पंचायत के वार्ड चार और नौ की सीमावर्ती पर बनी ग्रामीण सड़कों पर लगभग एक सौ फुट की दूरी में पानी जमा हुआ है. इससे स्कूली बच्चों के अलावे राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कतें होती रहती है. उन्होंने बताया कि सड़क किनारे बने नाली जाम हो जाने के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही है. जिसके कारण नाली की पानी बाहर निकलकर ग्रामीण सड़क पर जमा हो जाती है, जिसके चलते पानी से अक्सर दुर्गंध निकलते रहती है. जलजमाव से दो, तीन व चार पहिया वाहन चालकों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि मुसहरी गांव जानेवाली तीन बटिया के समीप एक पुलिया का निर्माण करने एवं उसी रास्ते में प्रखंड मुख्यालय की ओर जानेवाली सड़क किनारे लगभग तीन सौ फुट में कृषि विज्ञान केन्द्र की बाहा तक पक्की नाली निर्माण कर दिया जाता है तो जलजमाव की समस्या का सामाधान हो सकता है. उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन से शिकायत की गयी, लेकिन किसी ने इस समस्या की ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझें. ग्रामीणों ने बताया कि इस पानी के वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं. साथ ही यह मानव स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर छोड़ती है. पानी अधिक दिन से जमा होने के कारण प्रतिदिन छोटे बड़े घटनाएं होती रहती है. अगर सड़क किनारे बने नाली व पुलिया को साफ- सफाई करवाया जायेगा तो इस समस्या का हरसंभव निराकरण हो सकता है.कहते हैं ग्रामीण:-
सालभर से जमें इस जलजमाव की समस्या से कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया, परंतु इसका शुद्धि लेने वाला अब तक कोई नहीं है. उन्होंने बताया कि यदि अधिकारी को जलजमाव की समस्या से अवगत करवाते हैं तो यहां के जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रशासन को भी गुमराह किया जाता है.
सरोज कुमार, स्थानीय ग्रामीण.
बोले राहगीर-
पंचायत, विधानसभा या लोकसभा चुनाव के समय में प्रत्याशी आते हैं और प्राथमिकता के तौर पर क्षेत्र का विकास करने का वादा कर वोट ले लेते हैं, जब जनता को कोई भी समस्या सामने आता है तो जनप्रतिनिधि टाल मटोल करते रहते हैं. इस वर्षों से जलजमाव से समस्या से राहगीर व ग्रामीण परेशान हैं.
जरा इन महिला की सुनिए-
महज 300 से 400 फुट नाला निर्माण कर दोनों नाली को निकासी के रास्ते से जोड़ दिया जाये तो समस्या आजीवन खत्म हो जायेगी. पानी लगड़ी चौर की ओर चली जायेगी.इस पीसीसी पथ पर जलजमाव से कई राहगीर व स्कूली बच्चे दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं, लेकिन इसे देखने वाला अबतक कोई नहीं है.जमें पानी से बदबू निकल रही है, जिससे स्थानीय लोगों को दरवाजे पर खड़ा रहना भी मुश्किल हो गया है.
कहती है पंचायत की मुखिया:-
मुसहरी गांव जानेवाली मुख्य पथ पर तीन बटिया के समीप पुलिया लोगों के द्वारा बनाने नहीं दिया जाता है, जिसके चलते एक नाला से दूसरे नाली में पानी की निकासी नहीं है.जिससे जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है.आगे तीन- चार सौ फुट में पक्की नाली निर्माण के लिए योजना में लिया गया है.जल्द ही समस्या का सामाधान करवा दिया जायेगा.