खोदावन्दपुर: घर में जबरन घुस आयी नाबालिग लड़की के व्यवहार से भयभीत परिवार ने न्याय की लगायी गुहार

खोदावंदपुर/बेगूसराय। अपने को परिवार का बहु बताकर घर में जबरन घुस आयी एक नाबालिग लड़की के व्यवहार से भयभीत पीड़ित परिवार ने खोदावंदपुर पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सिरसी गांव स्थित वार्ड सात निवासी स्व. शेख अहमद हुसैन के पुत्र मोहम्मद मुजीबुर्रहमान ने खोदावंदपुर पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि गुरुवार की रात्रि लगभग सवा 7 बजे उसके गांव के वार्ड 9 निवासी स्व. नईम के तीनों पुत्रों मोहम्मद जमाल, मोहम्मद कमाल एवं मोहम्मद जलाल अपनी नाबालिग बहन को साथ लेकर हरवे हथियार के साथ उसके घर पर आये. तीनों लड़कों ने उससे कहा कि तुम्हारे छोटे भाई शहनवाज ने इसके साथ शादी कर लिया है. इसलिए अब यह तुम्हारे घर में ही रहेगी.यह कहकर तीनों ने अपनी नाबालिग बहन को उसके घर में जबरन घुसा दिया. मुजीबुर्रहमान ने पुलिस को बताया है कि जब उसने अपने छोटे भाई की शादी हो जाने की बात से इनकार किया और दुल्हन के नाम पर इस नाबालिग लड़की को अपने घर में रखने से मना किया तो इस बात पर उसके तीनों भाई उसके साथ मारपीट किया. पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया है कि अपने को इस घर की बहू बताने वाली लड़की अपने भाइयों के इशारे पर उसके घर में आत्महत्या करने का प्रयास कर रही है, जिसको लेकर उसका पूरा परिवार अत्यंत भयभीत है.पीड़ित युवक ने इस घटना को एक सोची समझी साजिश बताकर नाबालिग लड़की को अपने घर से सुरक्षित उसके घर तक भेजवाने की व्यवस्था करने की गुहार पुलिस से लगायी है. पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.