खोदावंदपुर/बेगुसराय। मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक मनोज कुमार मिश्र की 75 वर्षीया माता रुमा देवी का असामायिक निधन हो गया. वे खोदावन्दपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख व राहुल प्रियंका सेना कॉग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिश्र की बड़ी भाभी थी. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. उनके निधन की खबर सुनते ही दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी. मृतका अपने पीछे दो पुत्रों मनोज कुमार मिश्र व मुरारी कुमार मिश्र तथा एक पुत्री संगीता कुमारी के साथ- साथ अपने एक भरापूरा परिवार को छोड़कर स्वर्ग सिधार हो गयी. उनका अंतिम दाह संस्कार शनिवार की देर शाम बूढ़ीगंडक नदी के बिदुलिया गांव स्थित समशान घाट पर किया गया. जहां मुखाग्नि मृतका के जेष्ठ पुत्र व ग्रामीण चिकित्सक मनोज कुमार मिश्रा ने दी. उनके निधन पर पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, सरपंच उषा कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार, बीसीएम दयाशंकर पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता अजय महतो, उदय महतो, राम विलास महतो, राजीव कुमार, लालन महतो, धनंजय मिश्रा, पंकज, कारी, जतन सहनी, सुमंत, अंकित मिश्रा, निजू मिश्रा, राहुल, सोनू मिश्रा बाबा, दिवाकर पाठक, पिंटू मिश्रा, मनोरंजन मिश्रा, सच्चिदानंद मिश्रा, बिपिन शाह समेत अनेक लोगों ने अपनी गहरी शोक संवेदना जताई है.