खोदावंदपुर/बेगूसराय। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में आवासीय गुरुकुल शिक्षण संस्थान खोदावंदपुर का छात्र अभिज्ञान चन्द्र ने सफलता पायी है.मिली जानकारी के अनुसार इस संस्थान से कुल छह छात्रों ने प्रवेश परीक्षा में फार्म भरा था, जिसमें से एक छात्र ने सफलता हासिल किया है. छात्र के इस सफलता से विद्यालय में जहां जश्न का माहौल है. वहीं परिजनों में भी खुशी देखी जा रही है. विद्यालय के निदेशक मिथिलेश चन्द्र झा ने बताया कि कुशल शिक्षकों के नेतृत्व में बच्चों का शैक्षिक एवं मानसिक विकास पर फोकस है. बच्चों की समझ विकसित करने के लिए शिक्षक खेल-खेल के माध्यम से बच्चों को पढ़ा रहे हैं, जिसका परिणाम सामने है. इस साल परीक्षा में 6 बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें एक छात्र चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के कुंभी गांव निवासी घनश्याम कुमार व कुमारी आभा का इकलौता पुत्र अभिज्ञान चंद्र ने नवोदय प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय ही नहीं बल्कि अपने पूरे गांव का नाम रोशन किया हैं.