खोदावन्दपुर/बेगूसराय। आगामी 27 जून से 10 जुलाई तक चलने वाले योग्य दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा को लेकर शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में आशा कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि योग्य दंपत्ति संपर्क पखवारा को लेकर क्षेत्र के सभी आशा कार्यकर्ता घर घर जाकर योग दंपति का संपर्क कर उसका लाइन लिस्ट बनायेगी और 10 जुलाई तक सीएचसी कार्यालय को जमा करेगी. साथ ही विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आगामी 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा. इसके अंतर्गत परिवार नियोजन संबंधित स्थायी एवं अस्थाई विधि अपनाने पर योग दंपत्ति को सलाह भी दिया जायेगा. जैसा कि कंडोम, छाया, मलायन, इजी पील के अलावे स्थाई परिवार नियोजन संबंधित पुरुष नसबंदी और महिला बंध्याकरण ऑपरेशन कराने हेतु सभी आशा कार्यकर्ता, आशा फैसिलिटेटर को निर्देश दिया गया है कि वह इस पखवाड़ा को सफलता हेतु अधिक से अधिक परिवार नियोजन संबंधित लाभ दिलायें. मौके पर बीएचएम सुरेंद्र कुमार, बीसीएम दयाशंकर पासवान, बीएमसी रंजीत चौधरी, परिवार नियोजन काउंसलर भूषण कुमार, आशा फैसिलिटेटर सुनीता कुमारी, शांति कुमारी, अंजू कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.